Wednesday, June 15, 2011

खग्रास चंद्रग्रहण – Total Lunar Eclipse : Wed, 15 June 2011



Chandra Grahan Total Lunar Eclipse:  
Wed, 15 June 2011

खग्रास चन्द्रग्रहण ज्येष्ठ पूर्णिमा को 15/16 June 2011 की मध्य रात्रि को सम्पुर्ण भारत में खग्रास (Total Lunar Eclipse) रूप में दिखाई देगा |


ग्रहण का सूतक 15 June 2011 को दोपहर २ बजकर ५३ मिनट (14:53 HRS IST) पर प्रारम्भ हो जायेगा |

यह खग्रास चंद्रग्रहण 15 June की रात्रि 23:53 HRS से प्रारम्भ हो कर अगले दिन 16 June की प्रात: 3:33 HRS पर समाप्त (मोक्ष) होगा |
भारत के सभी नगरो में इसका प्रारम्भ 23:53 HRS (15 June) , मध्य 1:43 HRS (16 June) और मोक्ष 3:33 HRS (16 June) रूप देखा जा सकेगा |

Chandra Grahan परमग्रास 1:43 HRS IST (16 June 2011)


यह चन्द्रग्रहण South America, Africa, Europe, Middle-East Asia, Australia, South-West Pacific Ocean, North-East Russia में दिखाई देगा |
यह खग्रास चन्द्रग्रहण ज्येष्ठा तथा मूल नक्षत्र एवं वृश्चिक व धनु राशियों में घटित हो रहा है | फल – दुर्घटना व शरीर कष्ट | मंगल या गुरु का जप , दान करना कल्याणकारी रहेगा |

दान :- गुड, लाल चन्दन, गेहू, लाल वस्त्र या पीले वस्त्र, वस्तुओ का दान करे लाभ होगा |

No comments:

Post a Comment